बिहार के सिवान में जमीन विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई. ताबड़तोड़ गोलीबारी में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मामला जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के महापुर गांव का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमीन विवाद में एक पक्ष के लोगों ने जमकर गोलीबारी की, जिसके बाद पूरे गांव में भगदड़ मच गया।
सिवान में गोलीबारी में दो की मौत
मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के लोगों ने माहपुर में कोई जमीन खरीदा था, जिसको खाली कराने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उस पर किसी और दबंग व्यक्ति का पहले से कब्जा है. जैसे ही दोनों वहां पहुंचे, जमकर गोलीबारी शुरू हो गयी. घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान तेलहटा बाजार निवासी कालीचरण और महापुर गांव निवासी धर्मेंद्र डोम के रूप में हुई है।
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान मोर्चरी भेज दिया है. वहीं बताया जाता है कि दोनों के सिर में गोली लगी है, जिससे उन लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल से पुलिस ने चार गोली का खोखा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस का बयान
पूरे मामले पर सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि “पुलिस को सूचना मिली कि दो लोगों की गोली मारकर हत्या हुई है. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. दोनों मृतकों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह पेशे से अपराधी भी थे. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.”