बिहार के सिवान में शुक्रवार को दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी से इलाका सहम गया. घटना में दो युवक घायल हो गये. लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर करने की तैयारी की जा रही थी. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. पिछले 10 दिनों के अन्दर जिले में गोलीबारी की यह चौथी घटना बतायी जा रही है।
क्या है मामलाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान शहर के रामराज मोड़ के पास हनुमान चाय दुकान के नजदीक कुछ लड़कों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी, देखते ही देखते एक गुट ने दूसरे गुट पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. जिसमें दो युवक गोली लगने से जख्मी होकर गिर गए. वहीं दूसरे गुट के अपराधी हथियार लहराते हुए आसानी से फरार हो गए. आसपास के लोगों की मदद से घायलों को इलाज हेतु सीवान सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस कर रही जांचः घायलों की पहचान दखिन टोला निवासी रेहान मियां एव कागजी मुहल्ला के कैफ के रूप में हुई है. कैफ बड़हरिया के मुर्गियां टोला मुहल्ले का रहने वाला है. सीवान के कागजी मुहल्ला में अपने रिश्तेदार के यहां रहता है. पुलिस की मानें तो किसी गाड़ी को लेकर विवाद हुआ था, जिसमे गोलिबारी हुई है. घयाल का फर्द बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. डॉक्टर पटना रेफर करने की तैयारी कर रहे हैं।
पिछले 10 दिनों में चौथी घटनाः पिछले 10 दिन में अन्दर जिले में गोलीबारी की यह चौथी घटना है. दरौंदा निवासी कोचिंग पढ़ने गए युवक को गोली मार दी गयी थी. उसके बाद महराजगंज में गोलीबारी की घटना हुई. तीसरी घटना, एडीजे वन के स्टाफ को दौड़ा दौड़ा कर अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।
“गोलीबारी में दो युवक घायल हुए हैं. किसी गाड़ी को लेकर विवाद हुआ था जिसमे गोलीबारी की घटना हुई है. घयाल का फर्द बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.”- थाना प्रभारी