भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को 14 राज्यों में अगले दो से तीन दिन तक तूफानी हवा और भारी बारिश की चेतावनी दी है। मध्य भारत में बने दबाव क्षेत्र के कारण दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश के आसार हैं।
हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में बाढ़ आ सकती है। पूर्वोत्तर में नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है। बांग्लादेश के तटीय और आसपास क्षेत्रों में नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से ओडिशा में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ आने को लेकर मध्यम से भारी खतरे की चेतावनी दी है।
वर्षा के कारण निचले व जलमग्न क्षेत्रों में बाढ़ आ सकती है। उत्तर प्रदेश में दो दिन से हो रही बारिश से 23 लोगों की जान चली गई। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में अगले तीन दिन तक भारी बारिश होगी।