बिहार के इन 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
पटना :बिहार पर एक तरफ बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है तो दूसरी तरफ आसमान से आफत की बारिश हो रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चक्रवात बनने के कारण बिहार के अधिकांश जिलों में फिलहाल बारिश की संभावना बनी हुई है। राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश लगातार जारी है।
बाढ़ के बाद आसमानी आफत का अलर्ट
रविवार को भी कई जिलों में भारी वर्षा के आसार हैं। खासकर पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनंगज में भारी वर्षा के आसार हैं। इन जिलों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने औरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में इन इलाके के लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। राज्य के कई अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भी अच्छी वर्षा हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर दोनों तरफ से आ रही नमी मौसम विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर दोनों तरफ से राज्य में नमी आ रही है। भारी मात्रा में नमी आने के कारण राज्य में झमाझम वर्षा हो रही है। वर्षा के साथ-साथ मेघ-गर्जन एवं बिजली चमकने की घटनाएं भी काफी बढ़ गई हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.