आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में बीते कुछ दिनों से जारी मॉनसून की सक्रियता आज से थोड़ी कम हो जाएगी. इसके प्रभाव से प्रदेश में झमाझम वर्षा में भी कमी आएगी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार यानी आज किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और सुपौल में भारी वर्षा हो सकती है. जबकि, राजधानी पटना सहित अन्य जिलों में हल्की वर्षा की उम्मीद जताई गई हैं. इस दौरान बादल छाए रहने से मौसम सुहाना बना रहेगा. वहीं, दो-तीन दिनों के बाद वर्षा में कमी आने से तापमान में भी आंशिक वृद्धि की संभावना जताई गई है।
विभाग की माने तो आज पटना, नवादा, शेखपुरा और गया सहित सूबे के कई जिलों में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. वहीं, बीते रविवार को पटना सहित दक्षिण बिहार के कई जिलों में मौसम सामान्य बना रहा. वहीं, कई स्थानों पर अच्छी बरसात हुई. मौसम में बदलाव आने के कारण पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री नीचे पहुंच गया. बता दें कि कल पटना का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
घंटों के दौरान सुपौल के बसुआ में 292 मिमी वर्षा दर्ज की गई. जबकि, राज्य के मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में 229.4 मिमी, सहरसा के सोनवर्षा में 192.2 मिमी, अररिया के रानीगंज में 183.2 मिमी, किशनगंज में 165 मिमी और पूर्णिया के अमौर में 164.4 मिमी वर्षा दर्ज दर्ज की गई।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.