Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, पटना में सुबह से हो रही झमाझम बारिश

BySumit ZaaDav

सितम्बर 22, 2023
GridArt 20230922 112807875

बिहार में मॉनसून की सक्रियता एक बार फिर से बढ़ गई है. ऐसे में प्रदेश में बारिश की गतिविधि बनी हुई है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहावना बना हुआ है. राजधानी पटना में सुबह से झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. पटना के अलावा वैशाली, भोजपुर, अरवल, खगड़िया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका और भागलपुर में भी बारिश की सक्रियता बनी हुई है. इन जिलों में मौसम विभाग ने वज्रपात और मेघ गर्जन के साथ मध्यम स्तर की बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।

बारिश की सक्रियता बढ़ने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है और प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक दक्षिण पूर्व झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्र पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र समुद्र तल से औसत 7.6 किलोमीटर ऊपर स्थित है जो की ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है।

मानसून द्रोणी रेखा जैसलमेर, कोटा, सिद्धि, दक्षिण पूर्व में निम्न दाब के केंद्र से होते हुए दीघा और वहां से दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है. इन कारकों के प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश जिलों के एक या दो स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा के साथ मेघ गर्जन एवं वज्रपात का पूर्वानुमान है. अत्यंत भारी वर्षा किशनगंज में, अति भारी वर्षा मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, बेगूसराय, मुंगेर, जमुई, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, में होने का पूर्वानुमान है. इन 11 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है और खराब मौसम में लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *