Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के 25 जिलों में झमाझम बारिश, तापमान में आएगी गिरावट, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

GridArt 20240801 172952103 jpg

बिहार के कई जिलों में बारिश से मौसम सुहाना बना रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. पटना के मौसम विभाग ने इसे झमाझम बारिश को लेकर 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो ये सिलसिला 15 सितंबर तक जारी रहेगा. जिसकी वजह से मानसून के सक्रिय होने की संभावना है।

विदाई से पहले जमकर बरस रहा मानसून: बता दें कि इस महीने के बाद मानसून की विदाई हो जाएगी. इस बीच मानसून अपने अखरी दौर में जमकर बरस रहा है, जिसे लेकर आज से 15 सितंबर तक बिहार में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है. बारिश की संभावना लोगों के लिए राहत लेकर आई है क्योंकि अब तापमान में भी 2 से 4 डिग्री तक कमी देखने को मिलेगी. वहीं इस साल बिहार में सामान्य से 28 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।

बारिश से किसानों में खुशी: इस साल बिहार में कम बारिश होने की वजह से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं अपनी विदाई से 18 दिन पहले मानसून ने फिर से बरसना शुरू कर दिया है. जिससे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि अभी भी बिहार में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. ऐसे में बारिश की कमी पूरी तरह से दूर होना संभव नहीं लग रहा।

अचनाक कैसे आया मौसम में बदलाव: कुछ दिनों पहले बिहार में मानसून काफी सुस्त पड़ गया था. वहीं अब बंगाल की खाड़ी में बने एक चक्रवाती तूफान के कारण मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. चक्रवात की वजह से अरब सागर से नमी वाली हवाएं बिहार की ओर आती नजर आ रही हैं. इन हवाओं की वजह से ही 13 और 14 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान दरभंगा में 23.2 डिग्री दर्ज किया गया है।

बिहार के इन जिलों में बारिश की संभावना: आज यानि 12 सितंबर को मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें गोपालगंज, सारण पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण और सीवान शामिल है. वहीं समस्तीपुर, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, गया, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा,भागलपुर और खगड़िया में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी है।