फाइनल से पहले बारबाडोस में हुई भारी बारिश, क्या निकलेगा आज मैच का रिजल्ट?

GridArt 20240629 162154078

इस समय दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की नजरे बारबाडोस के मौसम पर टिकी हैं। वजह है भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे बारबाडोस में खेला जाएगा। वहीं इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। हालांकि फाइनल मैच में रिजर्व डे रखा गया है।

फाइनल से पहले बारबाडोस में बारिश

सोशल मीडिया पर काफी सारे वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमे दावा किया जा रहा है कि फाइनल मैच से पहले रात के समय बारबाडोस में जमकर बारिश हुई है। इन वीडियो को देखकर अब फैंस की भी टेंशन बढ़ने लगी है। मैच के दौरान बारिश के वैसे भी 78 फीसदी चांस बताए जा रहे हैं। आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए नए नियम भी लागू किए हैं। इस मैच को लेकर 190 एक्सट्रा मिनट रखे गए हैं।

https://x.com/Vimalwa/status/1806827384458633531?s=19

https://x.com/shreyamatsharma/status/1806891732132302895?s=19

कैसे निकलेगा मैच का रिजल्ट?

आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है। अगर बारिश के चलते मैच पूरा नहीं होता है तो कल यानी 30 जून को मैच पूरा किया जाएगा। इसके अलावा अगर रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1806730737850183873?s=19

https://x.com/shreyamatsharma/status/1806848976911487353?s=19

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.