बिहार में अगले तीन दिनों तक झमाझम बारिश होगी. इसको लेकर अभी से ही मौसम विभाग लोगों को अलर्ट कर रहा है. विभाग का कहना है कि इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है. ऐसे में अगर ज्यादा बारिश हुई तो लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी, खासकर बाढ़ पीड़ितों की।
बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती संरचना : इसी के साथ पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने अनुमान में अगले 24 घंटे में प्रदेश के दक्षिण और उत्तर-पूर्व जिलों में भारी बारिश के साथ ठनका गिरने की संभावना जताई है. दरअसल, मौसम वैज्ञानिक की मानें तो पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में एक ट्रफ लाइन का क्षेत्र नजर आ रहा है. जिससे मध्य बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती संरचना बन रहा है. इस कारण बिहार के कई जिलों में बारिश का अनुमान है।
बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट : मंगलवार को राज्य के दक्षिण मध्य और पूर्वी भागों में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. पटना मौसम विभाग की मानें तो कुछ जिलों में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच रहेगा।
26 जिलों में बारिश-ठनका का अलर्ट : इधर पटना मौसम विज्ञान केन्द्र पटना समेत 26 जिले, जिनमें समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, नालंदा, शेखपुरा, भागलपुर, कटिहार, मुंगेर, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, सहरसा, बेगूसराय, खगड़िया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, अररिया, किशनगंज, सुपौल, गया, औरंगाबाद और जहानाबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
अगले 3 दिन मानसून फिर एक्टिव :बिहार के इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अगले तीन दिन झमाझम बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. साथ ही कहा है कि आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशों का पालन करें और जरूरत हो तभी घरों से बाहर निकले।
प्रदेश के 12 जिलों में बाढ़ जैसे हालात : बता दें कि बिहार में गंगा उफान पर है. इसके रौद्र रूप के कारण राज्य के 12 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है. कई लोग राहत शिविर में जिंदगी गुजार रहे हैं. अगर इंद्रदेव ने बिहार में ज्यादा कृपा बरसायी तो लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी।