आज बिहार के इन 17 जिलों में झमाझम बारिश, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

GridArt 20240813 183340088

बिहार में भाद्रपद मास के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के पूर्वनुमान के अनुसार शुक्रवार को कई जिलों में बारिश के साथ गर्जन और वज्रपात की संभावना दिख रही है. मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में होगी बारिशः शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. उसमें पटना, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, औरंगाबाद, खगड़िया, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर आदि जिलों में हल्की और मध्यम दर्जे बारिश हो सकती है।

क्या होता है येलो अलर्टः इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. येलो अलर्ट का अर्थ है कि कि मौसम विभाग लोगों से सतर्क बरतने की सलाह दे रही. एक तरह से वेट एंड वॉच वाली स्थिति होती है. मौसम विभाग के अनुसार घर से निकलने से पहले मौसम देख लें. हालांकि येलो अलर्ट का मतलब खतरा नहीं होता है. लेकिन बारिश के दौरान वज्रपात की संभावना होती है।

मुजफ्फरपुर रहा ठंडाः इधर, मौसम में बदवाल के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को सर्वाधिक तापमान सीतामढ़ी के पुपरी में 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सबसे कम अधिकतम तापमान मुजफ्फरपुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

तापमान में गिरावटः तापमान में गिरावट की बात करें तो मधुबनी में 0.2 डिग्री की कमी के साथ 35.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इसके अवाला छपरा में 34(-0.2), बक्सर 34.4 (-0.1), भोजपुर में 28.5(-6.5), पटना में 33.8(-0.8), सासाराम में 32.5(0.2), अरवल में 32.4(-3.2), औरंगाबाद में 34.4(-0.3) और गया में 32.8(-1.2) डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज किया गया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.