खराब मौसम को लेकर आईएमडी ने इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
इन इलाकों में वज्रपात और ठनका: मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 9 से 13 अप्रैल तक राज्य के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. 9 अप्रैल को सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, वैशाली, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई, समस्तीपुर में तेज बारिश के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना है.
5 दिनों तक बारिश: 9 से 10 अप्रैल तक सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार को छोड़कर पूरे राज्य में बारिश की संभावना है. हालांकि 10 अप्रैल को कुछ जिलों में बारिश नहीं हो सकती है, लेकिन अधिकतर जिलों में वर्षा का पूर्वानुमान है. 9 से 13 अप्रैल तक राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी, ऐसा मौसम विभाग का अनुमान है.
आज इन इलाकों में बारिश: मौसम विभाग ने 9 अप्रैल बुधवार को कई इलाको में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. चोराही, हसनपुर, रोसेरा, सिंघिया, कुशेश्वर स्थान, खानपुर, नौहट्टा, सुपौल, मधेपुर, मरौना, किशनपुर, घोघरडीहा, फुलपरास, लौकही, लौकहा, बाबू बरही, कलुआही, खजौली, के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ आंधी/बिजली गिरने की संभावना है.
इसके अलावे लदनिया, बासोपट्टी, जयनगर, हरलाखी, वारिसनगर, कल्याणपुर, हनुमान नगर, शिवाजी नगर, गोरा बौराम, बिरौल, किरतपुर, बहेरी, हायाघाट, घनश्यामपुर, बेनीपुर, अलीनगर, बहादुरपुर, तारडीह, मनीगाछी, दरभंगा, लखनौर, पंडौल, झंझारपुर, मधुबनी, सिंहवाड़ा, बिस्फी, बेनीपट्टी में बारिश की संभावना है.
बिहार का तापमान: बिहार का अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में औरंगाबाद में सर्वाधिक तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, पटना और रोहतास के डेहरी में तापमान में 0.1 से 2.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी.