Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के इन जिलों में झमाझम बारिश, अगले तीन घंटे के लिए चेतावनी जारी, तेज हवा और वज्रपात को लेकर अलर्ट

GridArt 20230618 163010643

पटना: एक तरफ जहां बिहार में पांचवे चरण का मतदान चल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर हल्की बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है. बिहार मौसम विभाग ने पहले ही मौसम में बदलाव को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. अगले तीन घंटों के लिए राज्य के कुछ जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी-पूर्वी चम्पारण सहित उत्तर बिहार और सीमांचल के जिलों में बारिश हो रही है।

अगले तीन घंटे सावधान रहने की अपील: मौसम विभाग की तरफ से अपने पूर्वानुमान के तहत कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सहरसा, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, सीतामढ़ी समेत 19 जिलों में गर्जन के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. विभाग ने आम जनमानस सेसावधान रहने की अपील की है. कहा गया है कि खराब मौसम में घरों से ना निकलें।

जल्द दस्तक देगा मॉनसून: बता दें कि IMD के मुताबिक मॉनसून ने अंडमान निकोबार में दस्तक दे दी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार में 15 जून तक मॉनसून की एंट्री हो जायेगी. हालांकि उससे पहले भी बंगाल की खाड़ी में बनते दबाव की वजह से उत्तर बिहार में बारिश की प्रबल संभावना बन रही है. मौसम की परिस्थिति को देखते हुए सीमांचल का हिस्सा और उत्तर बिहार में वज्रपात और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

दो जिलों में हीट वेव की बनी स्थिति: मौसम विभाग के सैटेलाइट डाटा के अनुसार बिहार में 19 मई को बक्सर और औरंगाबाद में अधिक हिट वेव दर्ज किया गया. वहीं नवादा, शेखपुरा, डेहरी, भोजपुर, और अरवल में लू रिकॉर्ड किया गया. बीते 24 घंटे में आधा दर्जन से अधिक जिलों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर ही रहा. वहीं कुछ जिलों के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई. बारिश होने से प्रदेश के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading