अभी अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि राजधानी पटना सहित बिहार के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. बरसात होने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. ताजा अपडेट के अनुसार मंगलवार देर रात और बुधवार सुबह से ही कई स्थानों पर बारिश होने की खबर मिल रही है।
राजधानी पटना में मंगलवार की शाम हल्की बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार पटना में मंगलवार को 4.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बावजूद सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।
पटना का अधिकतम तापमान मंगलवार को 36.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। वहीं, अपराह्न सवा तीन बजे के आसपास हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। बुधवार को भी बादल छाये रह सकते हैं। एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होगी। राज्य में अगले 48 घंटे के दौरान सतही हवा झोंके के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। वहीं सामान्य तौर पर सतही हवा की गति 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का पूर्वानुमान है। इससे मौसम की तल्खी काफी घटी है।
छह जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी
बुधवार को राज्य के मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर वज्रपात के साथ मेघ गर्जन की संभावना है। मंगलवार को राज्य के 27 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट जबकि पटना सहित 4 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है। राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान भोजपुर में 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दक्षिण-पूर्व भाग के अनेक स्थानों, दक्षिण-मध्य भाग के कुछ स्थानों और प्रदेश के अन्य भागों के एक-दो स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा हुई। इसमें बांका के बेहलर में 27.2 मिमी, मधेपुरा के अलाल नगर में 15.2 और उदाकिशनगंज में 4.6 मिमी, जमुई के सोनो में 14.4 मिमी, मुंगेर के संग्रामपुर में 13.2 और मुंगेर व बरियारपुर में 5.6 मिमी हुई।