Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हैलो बाबू.. घर में मम्मी-पापा नहीं हैं: गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था पटना का प्रेमी, ग्रामीणों ने करा दिए सात फेरे; रॉग नंबर पर हुआ था प्यार

BySumit ZaaDav

दिसम्बर 26, 2023 #Bihar News, #Jamui News, #The voice of Bihar
GridArt 20231226 171540155

जमुई में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है, यहां प्रेमिका से मिलने जाना एक प्रेमी को भारी पड़ गया। बंद कमरे में दोनों की मुलाकात की जानकारी गांव वालों को लग गई और ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी युगल की शादी करा दी। सैकड़ों लोग इस शादी के गवाह बनें। घटना बरहट थाना क्षेत्र के जावातरी रविदास टोला की है।

बताया जा रहा है कि जावातरी रविदास टोला निवासी शंकर दास उर्फ गोलू दास सोमवार को अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ क्रिसमस मनाने चर्च गए थे। घर पर उनकी 21 वर्षीय बेटी आरती कुमारी मौजूद थी। इसी बीच पटना का रहने वाला 24 वर्षीय रामसेवक पासवान प्रेमिका से मिलने के लिए जमुई पहुंच गया। रामसेवक आरती के घर में घुस गया और दोनों बंद कमरे में एक दूसरे से मुलाकात करने लगे।

इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हो गई। जिसके बाद ग्रामीण शंकर दास के घर के बाहर जमा हो गए और दोनों प्रेमी युगल को रंगेहाथ धर दबोचा। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की शादी करा दी। शादी कराने के बाद इसकी जानकारी लड़की और लड़के के माता-पिता को दी गई। जिसके बाद दोनों के परिजन रविदास टोला पहुंचे और दोनों को आशीर्वाद दिया।

जानकारी के मुताबिक, दोनों की पहचान रॉंग नंबर से हुई थी। इसके बात बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा तो मिलने की बेकरारी तेज हो गई। जिसके बाद लड़का जमुई स्टेशन पर आने लगा और दोनों के बीच मुलाकातें होने लगी। इसी बीच लड़की ने प्रेमी को बताया कि उसके माता-पिता घर में नहीं है, जिसके बाद युवक पटना से जमुई पहुंच गया और ग्रामीणों ने दोनों की शादी करा दी।