BiharCrimePatna

‘Hello मैं मुर्गा और अंडा लेकर आ रहा हूं’, फोन के 45 मिनट के बाद ही ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

Google news

बिहार के पटना में ठेकेदार की हत्या कर दी गयी. घटना दानापुर थाना क्षेत्र के गोरा बाजार स्थित सैनिक विश्राम गृह के पास की है. बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवार सेंटरिंग मिस्त्री की तीन गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के गर्दन व पेट में गोली लगी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है।

सेंटरिंग का काम करता था मृतकः मृतक की पहचान भट्टा रोड पंचवटी नगर निवासी दीनानाथ राय के 38 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. मृतक के पत्नी कंचन देवी ने बताया कि सेंटरिंग ठेकेदार का काम करते थे. प्रत्येक दिन सुबह आठ बजे घर से बाइक लेकर सेटिंग करने जाते थे।

शाम में गोली मारकर हत्याः मृतक के भाई के अनुसार जितेंद्र शुक्रवार की शाम 7 बजे फोन किए थे कि मुर्गा और अंडा लेकर आएंगे लेकिन थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि गोरा बाजार में पोल से टक्कर हो जाने से मौत हो गई है. अस्पताल पहुंचे तो देखा कि गर्दन और पेट में गोली लगी हुई है. हत्या क्यों की गई इसकी जानकारी नहीं मिली है. पत्नी के मुताबिक मृतक का किसी से दुश्मनी नहीं थी।

GridArt 20240713 121505532 jpg

“काम करने के लिए गया था. शाम में फोन किया कि मुर्गा लेकर आ रहे हैं लेकिन थोड़ी देर बाद सूतचना मिली कि किसी ने गोली मार दी है. भाई का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.” -विनोद कुमार, मृतक का भाई

छानबीन में जुटी पुलिसः स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 7ः45 सात बजे अचानक तीन गोली चलाने की आवाज हुई. गोली की आवाज लोग पहुंचे तो देखा कि जितेंद्र कुमार बिजली के खंभे के पास गिरे हुए हैं. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर एएसपी दीक्षा, थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज दलबल के साथ पहुंचे. एएसपी ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।

“घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा. फिलहाल पूरी घटना की छानबीन की जा रही है.” -दीक्षा, एएसपी

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण