‘हैलो! मैं कोरोना वायरस…’ कोरोना के बढ़ते मामले के बीच डॉक्टर का वीडियो वायरल

GridArt 20231223 172326234

कोरोना वायरस के नए JN.1 वेरिएंट ने दुनिया के सामने नया संकट खड़ा कर दिया है. यह नया प्रकार लोगों के बीच बहुत तेजी से फैल रहा है. जिसके चलते स्वास्थ्य प्रणालियां अलर्ट हो गई हैं. खासकर चीन, अमेरिका जैसे देशों में यह वायरस तेजी से बढ़ रहा है. इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में डॉ. जगदीश चतुवेर्दी ने कोरोना के नए वेरिएंट बड़े ही मजेदार अंदाज में समझाया है.

देखा जा रहा है कि भारत के राज्य केरल और गोवा में यह वायरस तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में कोरोना के नए वेरिएंट के लक्षण क्या होंगे, नया प्रकार कैसे लोगों को परेशान कर सकता है, इसे लेकर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में डॉ. जगदीश चतुवेर्दी ने कोरोना के नए वेरिएंट बड़े ही मजेदार अंदाज में समझाया है.

इस वीडियो की शुरुआत बेहद मजेदार है. वायरल वीडियो में वह कहते हैं ‘हैलो, मैं कोरोना वायरस हूं, हां, मैं थोड़ा पतला दिखता हूं. क्योंकि- मैं म्यूटेंट बन गया हूं. मैं अब जेएन.1 बन गया; जेएन.1, बीए.2.86 का भतीजा, वह है जिसकी एक्स पत्नी ने उसे छोड़ दिया था. अरे मोए… मोए हो गया था लाइफ में.’

इस प्रकार डॉ. जगदीश ने कोरोना के JN.1 वेरिएंट के लक्षणों को बड़े ही मजाकिया अंदाज में समझाया. इसमें यह भी बताया गया है कि अपना ख्याल कैसे रखें. डॉक्टरों ने JN.1 वायरस को बहुत ही मजेदार तरीके से समझाया है. ऐसे में उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस बीच भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इसलिए रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरकार ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.