मधेपुरा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने मधेपुरा के कुमारखंड प्रखंड के इसराइन बेला पंचायत स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय घोड़दौल में शिक्षिका जूही भारती के मोबाइल पर शनिवार को वीडियो कॉल कर उनसे स्कूल में पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली। शिक्षिका जूही से पूछा कि आपके अध्यापन में नवाचार (इनोवेटिव) क्या है? इस पर शिक्षिका ने उन्हें अपने पढ़ाने का तरीका बताया, जिसकी उन्होंने सराहना की। बिहार में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों से संवाद की नई पहल की है।