दहेज प्रताड़ना से लाचार पीड़िता पहुंची भागलपुर एसएसपी कार्यालय; जान माल की लगायी गुहार

dahej

भारत सरकार हो या बिहार सरकार दहेज लेना और देना प्रतिबंधित रखने का कानून बनाया है जिस पर करोड़ों रुपए खर्च भी किए जा रहे हैं लेकिन स्थिति ढाक के तीन पात वाली है मतलब जमीन पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है ,ऐसा ही दहेज प्रताड़ना का मामला भागलपुर के सबौर थाना अंतर्गत एक गांव से आया है.

जहां एक लाचार और बेबस महिला अपनी फरियाद लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के कार्यालय पहुंची और उन्होंने एसएसपी से अपने जान माल की गुहार लगाते हुए इंसाफ की मांग करते दिखाई दी,लाचार महिला का कहना है जब से मेरी शादी हुई है तब से मेरे पति मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं अब तो हद ही पर हो गई मेरे ससुर ही मेरे ऊपर गलत नजर रखते हैं मेरे पिताजी काफी गरीब है पैसे कहां से देंगे, अब मैं जाऊं तो जाऊं कहां? मुझे इंसाफ चाहिए……

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts