भारत सरकार हो या बिहार सरकार दहेज लेना और देना प्रतिबंधित रखने का कानून बनाया है जिस पर करोड़ों रुपए खर्च भी किए जा रहे हैं लेकिन स्थिति ढाक के तीन पात वाली है मतलब जमीन पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है ,ऐसा ही दहेज प्रताड़ना का मामला भागलपुर के सबौर थाना अंतर्गत एक गांव से आया है.
जहां एक लाचार और बेबस महिला अपनी फरियाद लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के कार्यालय पहुंची और उन्होंने एसएसपी से अपने जान माल की गुहार लगाते हुए इंसाफ की मांग करते दिखाई दी,लाचार महिला का कहना है जब से मेरी शादी हुई है तब से मेरे पति मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं अब तो हद ही पर हो गई मेरे ससुर ही मेरे ऊपर गलत नजर रखते हैं मेरे पिताजी काफी गरीब है पैसे कहां से देंगे, अब मैं जाऊं तो जाऊं कहां? मुझे इंसाफ चाहिए……