Uttar PradeshTrending

यूपी में ट्रेन हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी, इन ट्रेनों का रूट भी बदला

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को भीषण रेल हादसा हो गया। यहां चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतर गए। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं। पीड़ितों की मदद के लिए रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि बाराबंकी-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना को लेकर राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है।

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

गोंडा 8957400965

लखनऊ 8957409292

सीवान 9026624251

छपरा 8303979217

देवरिया सदर 8303098950

इन ट्रेनों का बदला गया है रूट

इसके साथ ही इस खंड पर चलने वाली 2 ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707) और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (15653) का रूट भी बदला गया है। इन ट्रेनों को फिलहाल मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाया जा रहा है।

ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतरे

हादसे में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतर गए। इनमें 4 एसी कोच थे। यह घटना गोंडा के झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुई। पटरी से उतरते ही यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। अभी तक 2 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। घायलों की मदद के लिए रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंची और राहत अभियान शुरू किया गया।

हादसा दोपहर 2.37 बजे के आसपास हुआ था। घायल होने वाले यात्रियों की संख्या 20 बताई जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहत यूपी की ओर से लखनऊ और बलरामपुर से गोंडा के लिए एनडीआरएफ की एक टीम को रवाना किया गया। इसके साथ ही 5 एंबुलेंस भी मौके पर भेजी गईं। डॉक्टरों की टीम ने घायलों को प्राथमिक इलाज दिया और अस्पताल पहुंचाया। राहत कार्य में तेजी लाने के लिए तीन जिलों की एसडीआरएफ टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास