हेमंत सोरेन एवं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने PM मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद के लिए आए हैं…..

IMG 7296 jpeg

झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) गठबंधन की जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ मुलाकात की। इस मौके पर उनकी पत्नी एवं निर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं।

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा, आप सभी को नमस्कार। आने वाले दिनों में भी बैठकें होंगी। बहुत सारी बातें हैं। हमें अपनी सरकार बनानी है। हम यहां आशीर्वाद के लिए आए हैं।

बता दें कि इससे पहले हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने संसद भवन पहुंचे थे। अपने दिल्ली दौरे के दौरान हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की।