Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हेमंत सोरेन ने जारी की 35 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट?

GridArt 20241023 095709129 jpg

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 35 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इा लिस्ट में सीएम हेमंत सोरेन के अलावा उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का नाम भी शामिल है। सीएम हेमंत सोरेन बरहेट सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगी। जेएमएम की लिस्ट में तीन मुस्लिम प्रत्याशी भी शामिल है।

झारखंड में दो चरणों में मतदान होना है और नतीजे 23 नवंबर को जारी होंगे। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होगा। वहीं मतगणना 23 नवंबर को होगी।

कांग्रेस-बीजेपी जारी कर चुकी है लिस्ट

बता दें कि बीजेपी अब तक 68 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी हैं। जिसमें पूर्व सीएम चंपई सोरेन को सरायकेला सीट से टिकट मिला है। वहीं बाबूलाल मरांडी को धनवार से उम्मीदवार बनाया गया है। उधर कांग्रेस भी 21 प्रत्याशियों की पहली सूत्री कर जारी कर चुकी है। इसमें इरफान अंसारी को जामताड़ा से, रामगढ़ से ममता देवी, जमशेदपुर पूर्व से अजय कुमार, सिमडेगा से भूषण बारा, हटिया से अजय नाथ सहदेवी को टिकट दिया है।