यहां रातभर नाचती रहीं लड़कियां, परोसी गई शराब! थाने से 1KM दूर हो रहा था सबकुछ

GridArt 20240824 143445216

बिहार के दरभंगा में बार बालाओं के साथ शराब के नशे में अश्लील डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो की एसपी नगर शुभम आर्य की ओर से संज्ञान में लिया गया है और कहा कि वहां पर शराब परोसी गई थी कि नहीं इसकी जांच की जा रही है. विवाद तब और बढ़ गया जब ठुमके लगाने वाले बिहार पुलिस के दो चौकीदार वीडियो में दिखाई दिए. इनकी तैनाती केवटी थाने में है।

‘वर्दीवालों’ की अश्लील डांस पार्टी : वीडियो के संदर्भ में बताया जा रहा है कि केवटी थाना क्षेत्र में एक युवक के जन्मदिन की पार्टी का आयोजन हुआ था. इस डांस पार्टी में केवटी थाने के दो चौकीदार के साथ इलाके के शराब कारोबारी शामिल हुए थे. हालांकि एसपी ने अभी शराब को लेकर पुष्टि नहीं की है. खबरों के मुताबिक शराब पार्टी के साथ बार बालाओं के अश्लील डांस का आयोजन था. वीडियो में मौजूद चौकीदार सोनू पासवान, ओम पासवान बताये जे रहे हैं।

वीडियो की पुलिस कर रही जांच : वहीं तीसरा मुकेश पासवान, जो फिलहाल पिता के बदले ड्यूटी पर जाता है. वहीं, जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो 112 पुलिस को बुलाया गया. हैरानी की बात ये है कि 112 की पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की. उल्टे सभी पार्टी कर रहे लोगों ने सूचना देने वाले एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिसको लेकर पंचायत होने की बात कही जा रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि थाने के एक किलोमीटर की दूरी पर शराब पार्टी के साथ बार बालाओं का डांस करवाना कानून के रखवाले के द्वारा कितना संवैधानिक है?

”केवटी थाना अंतर्गत दो चौकीदार को एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसकी जांच अंचल पुलिस निरीक्षक कमतौल को दिया गया हैं. वहीं उन्होंने कहा कि हम लोगों को अन्य स्रोतों से पता चला है कि जिस युवक ने 112 के सूचना दिया था. उनके साथ मारपीट की गई है. जांच प्रतिवेदन मिलने पर अग्रतर करवाई की जाएगी.”- शुभम आर्य, नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.