Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राहुल द्रविड़ की जगह ले सकता 2011 विश्व कप विजेता टीम का हीरो, BCCI ने हेड कोच के लिए किया अप्रोच

GridArt 20240518 100758505

टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हेड कोच के पद के लिए आवेदन भी मांगे हैं। राहुल द्रविड़ भी इस पद के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं। भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर मेंस टीम के मुख्य कोच का पद लेने के लिए BCCI की विश लिस्ट में शीर्ष पर हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटर गंभीर से BCCI ने हेड कोच के पद के लिए उनकी रुचि जानने के लिए संपर्क किया है। इस पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई है।

इंटरनेशनल और घरेलू स्तर पर कोचिंग का अनुभव नहीं

गौतम गंभीर को इंटरनेशनल और घरेलू स्तर पर कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है। वह आईपीएल फ्रेंचाइजी में कोचिंग स्टाफ के प्रभारी रहे हैं। वह आईपीएल 2022 और 2023 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर थे। IPL 2024 से पहले वह कोलकात नाइटराइडर्स से जुड़ गए। इस सीजन KKR का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने 13 में से 9 मैच जीते हैं और 3 में उन्हें हार का समाना करना पड़ा है। 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। 19 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।

https://x.com/saintkishore/status/1791467701946200190

विश्व कप फाइनल में खेली थी मैच जिताऊ पारी

गंभीर 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे। 2011 विश्व कप के फाइनल में उन्होंने 122 गेंदों पर 97 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके भी लगाए थे। गौतम गंभीर ने 2011 से 2017 तक 7 आईपीएल सीजन के लिए केकेआर की कप्तानी की और 5 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। IPL 2012 और 2014 में गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2 बार खिताब भी जीता।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading