Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सासाराम में घर के तहखाने से करोड़ो के हेरोइन बरामद

ByKumar Aditya

नवम्बर 3, 2024
rohtas news jpg

सासाराम। नगर थाना क्षेत्र के मुबारकगंज मोहल्ले में 40 कमरों वाले भूल-भुलैयानुमा घर में तहखाना बनाकर हथियार-गोली व मादक पदार्थों की तस्करी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।

यहां से हथियार-गोली, करोड़ों रुपये मूल्य की हेरोइन व 1.31 लाख नकद जब्त किया है। वहीं अवैध धंधे में संलिप्त 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार देर रात करीब दो बजे एसपी रौशन कुमार ने बी-सैप, एसटीएफ और कई थानों की पुलिस और वज्रवहन के साथ मुबारकगंज में हेरोइन तस्कर रहे गुलाटी कहार के घर पर छापेमारी की। इस दौरान 1.88 किलो हेरोइन, एक कट्टा, एक पिस्टल, दो मैगजीन, 39 कारतूस, दो बंदूक, 22 मोबाइल, लैपटॉप आदि बरामद हुआ है।

पुलिस ने गुलाटी के बेटे विकास और अनुराग राज, चेनारी के अल्तमस, मुबारकगंज के रोहन, धीरज, रंजीत, अतीक, कुंदन, गांधी कुमार, करनसराय के यश व एक किशोर को गिरफ्तार किया। छापे सुबह 9.30 बजे तक चली। गिरफ्तार 10 लोगों को जेल और किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है। 90 के दशक में हेरोइन तस्कर गुलाटी की तूती बोलती थी। बाद में उसकी हत्या हुई थी।