डांस कर फेमस होने की चाहत कई लोगों को है। कुछ लोग अपने टैलेंट के दम पर लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं तो कुछ पब्लिक प्लेस पर उल्टी-सीधी हरकतें करते हैं। मुंबई के रेलवे स्टेशन और ट्रेन में डांस करने वाली दो लड़कियों पर RPF ने कार्रवाई की और माफीनामे का वीडियो शेयर करवाया। अब एक लड़की स्टेशन पर नहीं बल्कि मुंबई के आइकॉनिक इमारत बृहन्मुंबई नगर पालिका की इमारत के पास डांस करती दिखाई दी।
बताया जा रहा है कि वीडियो बृहन्मुंबई नगर पालिका की इमारत के पास का है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़की उस जगह पर डांस कर रही है, जहां से लगातार लोग आ जा रहे हैं। लड़की के बेली डांस को देखकर कई लोग हैरान रहे गए। वहीं कुछ नाराज दिखाई दिए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो भी कुछ लोगों ने तारीफ की तो कुछ का कहना है कि पब्लिक प्लेस पर इस तरह के डांस ठीक नहीं लगते।
खूब वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो को aliyamirja_dancer नाम के अकाउंट से शेयर किया है, इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक किया है। अकाउंट चेक करने पर पता चला कि अधिकतर वीडियो पब्लिक प्लेस पर रिकॉर्ड किया गया है और लोगों के रिएक्शन को दिखाने की कोशिश की गई है। अब इस वीडियो पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
लोगों के कमेंट्स
एक ने लिखा कि डांस करने में इस लकड़ी को कोई शर्म नहीं आती है, इससे कहीं भी डांस करने के लिए कह दो। एक ने अन्य ने लिखा कि डांस तो ठीक है लेकिन ये लोगों को परेशान करके क्यों कर रही है? वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आने जाने वालों को दिक्कत हो रही है। एक अन्य ने लिखा कि इस तरह के डांस आप अपने घर में करो, मेरे सामने करते दिखे तो पिटाई हो जाएगी।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अगर मेरे रास्ते में कोई इस तरह डांस करता दिख जाए तो शायद मैं बर्दाश्त ना कर पाऊं, वहीं पर थप्पड़ों की बारिश कर दूंगा । एक अन्य ने लिखा कि रील के चक्कर में आज कल लोग कुछ भी करने को तैयार हैं, आज हमारा समाज कहां जा रहा है?