Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह की डेड बॉडी बरामद! शरीर पर चोट के निशान नहीं

ByRajkumar Raju

सितम्बर 29, 2024
Hasan Nasrullah jpg

बीते शुक्रवार (27 सितंबर) को इजरायल के हवाई हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह का शव बरामद कर लिया गया है. सुरक्षा और मेडिलकल टीम ने शव को हमले वाली जगह से ही बरामद किया है. वहीं, इजरायल लगातार हिजबुल्लाह पर हमले कर रहा है और रविवार (29 सितंबर) को लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किए हैं.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह नेता का शव ‘सही सलामत’ बरामद हुआ है. दो सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह का शव बरामद कर लिया गया है. एक मेडिकल सोर्स और एक सिक्योरिटी सोर्स ने कहा कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इजरायली हवाई हमले वाली जगह पर उसका शव सही सलामत मिला.

कैसे हुई नसरल्लाह की मौत?

सूत्रों ने कहा कि उसके शरीर पर कोई सीधा घाव नहीं था और ऐसा लग रहा है कि मौत का कारण तेज धमाके से हुए ट्रॉमा रहा होगा. उधर, इजरायल ने कहा कि हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले जारी हैं. एक नए अपडेट में, इजरायली सेना ने कहा कि उसने पिछले कुछ घंटों के दौरान लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर हमला किया है. सेना का कहना है कि हमलों का उद्देश्य हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्चर और हथियार गोदामों को तबाह करना था.

महीनों की मेहनत के बाद इजरायल की मिली सफलता

महीनों की योजना और कई खुफिया सूचनाओं के बाद, इजरायल ने एक अंडरग्राउंड बंकर पर सटीक हमला किया, जहां नसरल्लाह और कई अन्य हिजबुल्लाह नेता बैठक कर रहे थे. यह बंकर दक्षिण बेरूत की एक व्यस्त सड़क से 60 फीट नीचे स्थित था.

पिछले कुछ हफ्तों में इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने लेबनान के अंदर अपने हमले तेज कर दिए हैं. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का दावा है कि इन हमलों का उद्देश्य आतंकवादी ग्रुप हिजबुल्लाह को तबाह करना है जो कथित तौर पर इजरायल में नागरिकों पर हमला करने की योजना बना रहा है.