बिहार के इस जिले में बनेगा हाईटेक शवदाहगृह, 10.40 करोड़ की लागत से पूरा होगा निर्माण कार्य
बदलते जमाने के अनुसार लगातार हर चीजों में बदलाव होते आ रहा है. अगर बात करें तो पूर्णिया के कप्तान पुल समीप शवदाहगृह की तो इसके दिन बदलने वाले हैं. दाह संस्कार करने आये लोगों को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. अबऑटोमेटिक और हाइ टेक शवदाहगृह बनेगा. पूर्णिया नगर निगम की माने तो पूर्णियावासियों की मांग पूरी करते हुए अब हाईटेक शवदाहगृह बनाने के लिए 10.40 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है. इसकी कागजी प्रक्रिया सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य, होगा आत्याधुनिक
जानकारी देते हुए पूर्णिया नगर निगम के सिटी मैनेजर शेखर कुमार ने बताया की पूर्णिया वासियों की मांग अब पूरी हो रही है. पूर्णिया में लगभग 10 करोड़ 40 लाख की लागत से हाईटेक और पूरी तरह आधुनिक शवदाह गृह बनाया जाएगा. जिससे दाह संस्कार करने आए लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. साथ ही साथ उन्होंने कहा हाइटेक शवदाह गृह बनाने का काम बुडको कंपनी को सौंप दी गई है. कागजी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. बस आने वाले कुछ ही दिनों में इसकी शुरुआत हो जाएगी.
मिलेगी यह सुविधा
सिटी मैनेजर शेखर कुमार ने बताया कि अब दाह संस्कार आए लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. यहां दाह संस्कार के लिए आए परिजनों की बैठने व्यवस्था होगी. धूप बरसात में भी कोई परेशानी नहीं होगी.
वहीं दाह संस्कार के लिए बिजली उपकरण से चलने वाला दो शेड और लकड़ी के चार शेड बनाया जाएगा. लकड़ी से जलने वाला भी शवदाह जगह बनेगा. साथ ही साथ दाह संस्कार करने आए लोगों को बैठने के लिए पूरी तरह से वेटिंग हॉल भी बनाया जाएगा. ताकि बैठने में कोई परेशानी नहीं हो. इसके लिए काम बहुत जल्द शुरू होगा.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.