भागलपुर। 450 करोड़ से बनने वाले भागलपुर स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने के साथ ही स्टेशन परिसर में आधुनकि हाईटेक पार्क भी तैयार किया जाएगा। वर्तमान में जो पार्क है वह सिर्फ खानापूर्ति के लिए महज कुछ कह्वा जमीन को घेरकर मामूली घास लगा दिया गया है। नियमित रूप से साफ- सफाई और देखरेख नहीं होने का नतीजा है कि पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री कचरा फेंकने में भी इस पार्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक साल में दर्जनों बार रेलवे के वरीय अधिकारी स्टेशन पर आते हैं लेकिन किसी की नजर इस पार्क की बदहाली पर नहीं पड़ रही है। इसको लेकर मालदा रेल मंडल के अधिकारी रोड मैप तैयार करने में जुट गए हैं।
आमदनी के अनुरूप नहीं है पार्क
भागलपुर स्टेशन कमाई देने में मालदा रेल मंडल में अव्व्ल है। प्रतिदिन 15 से 20 हजार लोगों की आवाजाही होती है। आमदनी के अनुरूप पार्क की व्यवस्था नहीं है।
नए स्टेशन पर होंगी ये सुविधाएं
नए बनने वाले स्टेशन पर लिफ्ट की सुविधा, बेहतर यात्री सुविधा,चौड़े प्लेटफार्म, यात्रियों के लिए प्रवेश व निकास के अलग रास्ते बनाए जाएंगे। इसके अलावा भी अन्य सुविधाएं मिलेंगी। मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि नए स्टेशन निर्माण योजना में आधुनिक पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। इसको लेकर वरीय अधिकारियों का भी घ्यान आकृष्ट कराया गया है।