भागलपुर के सेंडीस कंपाउंड मैदान में लोगों की सुविधा के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लाखों रूपों से इलेक्ट्रॉनिक हाईटेक शौचालय का निर्माण कराया गया है. लेकिन यह हाईटेक शौचालय शोभा की वस्तु बनी हुई है. निर्माण के बाद से ही यह हाईटेक शौचालय बंद पड़ा हुआ है. बता दें कि सैंडिस कंपाउंड मैदान में रोजाना हजारों की संख्या में लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं. सुबह-सुबह मॉर्निंग वाकरों की भीड़ लगी रहती है. शौचालय बंद होने से खासकर महिलाओं को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है.