गया। महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे बोधगया में पुलिस और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। साथ ही मंदिर के आसपास सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। सघन जांच के बाद ही मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा।
सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति को डाक के माध्यम से एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है। इस संबंध में बोधगया थाने में मामला दर्ज किया गया है।
धमकी को गंभीरता से लेते हुए बोधगया एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है। जांच टीम में बोधगया थानेदार मनोज कुमार सिंह के अलावा तकनीकी शाखा के पदाधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह किसी शरारती तत्व का काम प्रतीत हो रहा है। फिर भी एहतियातन पत्र में उल्लिखित सभी अभियुक्तों के नामों के साथ-साथ अन्य सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है। मालूम हो कि महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र धनबाद के कुख्यात प्रिंस खान के नाम से डाक से मिला है। प्रिंस पर झारखंड में 30 लाख का इनाम घोषित है।
प्रिंस का ऑडियो वायरल- धमकी वाले पत्र को बताया साजिश
धनबाद। वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान का एक नया ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में प्रिंस कह रहा है- ‘माई नेम इज खान, आईएम नॉट टेररिस्ट’। धमकी भरे पत्र को फर्जी बताते हुए प्रिंस खान ने कहा कि यह विरोधियों की साजिश है। मंदिर उड़ाने की धमकी देने का आरोप सरासर गलत है।