हाई अलर्ट: बिहार में सुरक्षा कड़ी, पीएम मोदी के दौरे से पहले सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ी चौकसी

images 10 1images 10 1

पटना, 24 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बिहार दौरे को लेकर राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। राज्य पुलिस ने पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, पर्यटन स्थलों और संवेदनशील जिलों में सुरक्षा इंतजामों को बेहद कड़ा किया गया है।

डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश, सीमा जिलों में विशेष निगरानी
बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने बुधवार को सभी ज़िलों के एसपी और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर स्थिति की समीक्षा की। विशेष तौर पर मधुबनी जिले में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए नेपाल और बांग्लादेश सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त निर्देश दिए गए हैं।

सीमा सुरक्षा बल और केंद्रीय एजेंसियों से समन्वय
डीजीपी ने बीएसएफ और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों से बात कर सीमावर्ती इलाकों में 24×7 निगरानी और गश्ती बढ़ाने का अनुरोध किया है। राज्य के प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर विशेष चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिए गए हैं।

पर्यटन स्थलों की सुरक्षा पर विशेष नजर
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पहलगाम हमले के मद्देनजर बिहार के पर्यटन स्थलों और संवेदनशील भवनों की सुरक्षा की भी समीक्षा की गई है। पुलिस मुख्यालय इन स्थलों की सुरक्षा ऑडिट कराने की योजना बना रहा है।

कंट्रोल रूम से हर जिले पर नजर
पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम को निर्देश दिया गया है कि वह राज्य के हर जिले की गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए रखे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करे।


 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp