उत्तर प्रदेश में सरकारी एडवोकेट बनने का मौका है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विस 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत एडवोकेट के 83 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2024 से शुरू होगी. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 फरवरी है. इसके लिए आवेदन इलाहाबाद हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाकर करना है. नोटिफिकेशन के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट में एडवोकेट की 83 वैकेंसी में 17 सीट एससी, 1 एसटी, 22 ओबीसी, 8 इडब्लूएस और 35 अनारक्षित वर्ग के लिए हैं।
उम्र सीमा
इलाहाबाद हाईकोर्ट एडवोकेट भर्ती 2024 के लिए आवेदकों की उम्र कम से कम 35 साल और अधिकतम 45 साल है. आयु की गणना एक जनवरी 2024 से की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
इलाहाबाद हाईकोर्ट एडवोकेट भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लि 1400 रुपये है. जबकि एससी, एसटी के लिए 1200 रुपये है. वहीं यूपी के दिव्यांग उम्मीदवारों जो ओबीसी, सामान्य या इडब्लूएस वर्ग से आते हैं उन्हें 750 रुपये देने होंगे. जबकि एससी और एसटी वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये देने होंगे.
कितनी मिलेगी सैलरी
एडवोकेट के पद पर भर्ती होने के बाद रिवाइज्ड पे स्केल 144840-194660 के अनुसार सैलरी मिलेगी.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही एडवोकेट के रूप में कम से कम सात साल प्रैक्टिस का अनुभपव होना चाहिए.