कटिहार मे भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि महिला का पति गंभीर रुप से घायल हो गया। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंद डाला। हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया।
दरअसल, यह घटना पोठिया थाना क्षेत्र के एसएच 77 पर गुरुवार की देर रात हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार चंदन कुमार मंडल अपनी पत्नी सरिता देवी के साथ समेली किसी श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने दोनो उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सरिता देवी को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल चंदन मंडल का इलाज जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।