MUZAFFARPUR: बिहार में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन भीषण सड़क हादसा होते रहता है. एक बार फिर बिहार के मुज़फ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. पटना मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर को पार कर एक दुकान में जा घुसा. घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया।
यह हादसा जिले के तुर्की ओपी क्षेत्र के दरियापुर कफेन में रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर को पार कर एक दुकान में जा घुसा. इस हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार पांच लोग पटना से मुज़फ़्फ़रपुर की तरफ आ रहे थे तभी तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराती हुई एक दुकान में जा घुसी जिससे कार सवार पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए और कार के परखच्चे उड़ गए वही दुकान में बैठा एक कर्मी भी चोटिल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. पूरे मामले में पूछे जाने पर तुर्की थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि एक अनियंत्रित कार कफेन में एक दुकान में जा घुसी है जिससे कार सवार पांच लोग घायल हुए है जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वही एक दुकान का स्टाफ को हल्की चोटिल हुआ है।