Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के पटना, गया और बक्सर में बनेंगे हाईस्पीड रेल स्टेशन

ByKumar Aditya

सितम्बर 5, 2024
trains station railway scaled

बिहार में हाईस्पीड रेल कॉरिडोर के तीन स्टेशनों के लिए जगह तय कर दी गई है। तीनों स्टेशन पटना के बिहटा, गया के मानपुर और बक्सर के हुकाहां में बनेंगे। राज्य सरकार की विभागीय समिति ने तीनों स्टेशन निर्माण के लिए जगह पर सहमति जता दी है। साथ ही आरा में स्टेशन निर्माण की अनुशंसा की है।

बिहार में तीन जगह हाईस्पीड रेल का ठहराव प्रस्तावित है। इनके नाम नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लि. को भेज दिए गए हैं। स्टेशन निर्माण के लिए भूमि अर्जन और अन्य जरूरी कार्रवाई संबंधित डीएम करेंगे। डीएम को भी इसकी सूचना दे दी गई है। इससे पहले संबंधित डीएम ने स्टेशन के लिए कई जगह के नाम भेजे थे। तीनों स्टेशन के लिए 1500 मीटर लंबी और 100 मीटर चौड़ी जमीन चिह्नित की गई है।

गया में मानपुर के पास लखनपुर पंचायत में जगह चिह्नित की गई है। यह गया-राजगीर एनएच-82 के दक्षिण में स्थित है। मानपुर जंक्शन से 1.7 किमी और गया से 6 किमी दूरी पर है। हवाई अड्डा से 15 किमी की दूरी पर है।

बक्सर में यह जगह आरा-बक्सर रेल लाइन से दक्षिण केदारनाथ सिंह कॉलेज के पास मौजा हुकाहां, थाना नंबर 281 है। यह महदह के पास है। बक्सर हवाई अड्डा व नगर थाना से पांच किमी तो पुलिस लाइन से आधा किमी दूर है।

पटना में बिहटा-मनेर रोड से पूरब आनंदपुर मौजा में जगह चिह्नित की गई है। यहां से बिहटा हवाई अड्डा महज पांच मिनट में पहुंचा जा सकता है। प्रस्तावित स्थल बिहटा-सरमेरा पथ और पाटलि बस टर्मिनल के पास और शेरपुर-कन्हौली पथ खंड पर स्थित है।

ये भी पढ़ें

‘अंशुल होम्स’ पर RERA ने लगाया 25 हजार का जुर्माना, DNA GOLF CITY प्रोजेक्ट का विज्ञापन प्रदर्शित करने पर एक्शन

ऑटो चलाकर चुनावी अभियान की कर दी शुरुआत, यात्रियों से ले रहे किराया

बिहार के लाल चंदन कुमार आतंकवादी हमले में हुए शहीद, एक साल पहले ही हुई थी शादी-पूरे गांव में शोक का माहौल


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading