बिहार में तेज रफ्तार का कहर जारी है। ताजा मामाला गया से सामने आया है, जहां भिषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया है। घटना अतरी थाना क्षेत्र की है।
मृतकों की पहचान पाली गांव निवासी 25 वर्षीय दीपक कुमार और बंध बिहगा गांव निवासी 20 वर्षीय अमरजीत कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दीपक और अमरजीत अपने दोस्त राजा चौधरी के साथ बाइक पर सवार होकर कही से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान सूमो विक्टा ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद बाइक की टंकी फट गई और उसमें आग लग गई। जिससे तीनों बुरी तरह से झुलस गए। जहां दीपक और अमरजीत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजा चौधरी बुरी तरह से झुलस गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।