Bihar

हाईटेक ‘वैनिटी वैन’ ने PK की पिटवा दी भद्द ! जन सुराज ने दी सफाई…अनशन में बैठे लोगों के वॉशरूम के लिए है ‘वैनिटी वैन’

प्रशांत किशोर गुरुवार की शाम से ही पटना में गांधी मूर्ति के पास आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. पीके बिहार सरकार से बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं. आमरण अनशन शुरू करने के कुछ देर बाद ही गांधी मैदान में वैनिटी वैन खड़ी कर दी गई. वैन में फाइव स्टार होटल जैसा बेड-बाथ रूम व अन्य सुख-सुविधा है. तस्वीर सामने आने के बाद प्रशांत किशोर की जमकर खिंचाई हो रही है. सत्ता पक्ष और विपक्ष प्रशांत किशोर के इस वीआईपी आमरण अनशन पर सवाल खड़ा कर रहा है. सोशल मीडिया में भी पीके की जमकर खिंचाई की जा रही है. भद्द पिटने के बाद प्रशांत किशोर की तरफ से सफाई पेश की जा रही है. जन सुराज की तरफ से कहा गया है कि वैनिटी वैन अनशन में बैठे लोगों के वॉशरूम के लिए है. विपक्ष की ये ओछी राजनीति छात्रों के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है.

वैनिटी वैन पर जनसुराज पार्टी की सफाई 

प्रशांत किशोर के अनशन पर बैठने के बाद कार्यक्रम स्थल पर वैनिटी वैन का वीडियो सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चा शुरू है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोग वीडियो शेयर कर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है. इन सबके बीच प्रशांत किशोर के अनशन में वैनिटी वैन के इस्तेमाल पर जन सुराज प्रवक्ता विवेक कुमार का बयान सामने आया है. जनसुराज पार्टी की तरफ से कहा गया है कि, वैनिटी वैन यहां अनशन में बैठे लोगों के वॉशरूम के लिए है। विपक्ष की ये ओछी राजनीति छात्रों के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है। मुद्दा वैनिटी का नहीं छात्रों के पेपर लीक का है। सरकार बच्चों को लाठी से पिटवा रही है और विपक्ष के राजकुमार इस कड़ाके की ठंड में घर पर आराम कर रहे हैं।  हम विपक्ष के नेताओं खासकर तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार और BJP के बड़े नेताओं को खुली चुनौती देते हैं कि अगर हिम्मत है तो एक रात इस कड़ाके की ठंड में गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे बिताकर दिखा दें. प्रशांत किशोर 24 घंटे मीडिया के कैमरे के सामने बैठे हैं। विपक्ष को छात्रों के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है, इसलिए इस तरह के अनावश्यक मुद्दों को उठा रहे हैं।

प्रशांत किशोर फाइव स्टार कल्चर के नेता हैं-जेडीयू

JDU प्रवक्ता अरविंद निषाद ने भी पीके पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर फाइव स्टार कल्चर के नेता हैं। PK नेता से लीडर बनने के लिए अनेक तरह के हथकंडे अपना रहें हैं। PK पत्रकारों के सवाल पर भड़के, PK का शोर, समाज को करों शराबों से सराबोर,  महात्मा गांधी जी को अपमानित कर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में सफल नहीं हो सकता है।

कहां से इतना पैसा आ रहा है…?
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर पैसा बोलता है. 4 करोड़ का वैनिटी वैन आप मंगवाएं हैं. हर दिन 25 लाख रुपये किराया आप देते हैं. कहां से इतना पैसा आ रहा है? जो आदमी 4 करोड़ की वैनिटी वैन में फ्रेश होता है वह चला है BPSC अभ्यर्थियों के लिए आंदोलन करने. गरीबों के बच्चों के लिए धरने पर बैठे प्रशांत किशोर आपको शर्म आनी चाहिए.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी