भागलपुर में पति-पत्नी का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा; पति को चप्पलों से पीटा

PhotoCollage 20231029 165920556

 

भागलपुर के नाथनगर चुन्नी साह लेन से एक अलग ही घटना सामने आई है, जहां पत्नी के द्वारा अपने पति को जमकर धुनाई करते नजर आ रही है ,यह देख धीरे-धीरे लोग वहां इकट्ठा होने लगे, इसी भीड़ से किसी ने यह वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इसकी सूचना मिलते ही मौके पर 112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।

दोनों को अपने साथ लेकर नाथनगर थाना लाई वहीं पुलिस ने बताया कि दोनों पति-पत्नी है और बरारी में रहते हैं, वहीं महिला ने बताया 2018 में उसने बरारी के रहने वाले कुणाल पासवान से प्रेम विवाह की थी कुछ दिन तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन धीरे-धीरे हमारे वैवाहिक जीवन में कई उतार चढ़ाव होने लगे।

बता दें की महिला अपनी सहेली के घर नाथनगर मनसकामना नाथ मंदिर चौक के समीप गई हुई थी वहां उसके पति ने जमकर विवाद करना शुरू कर दिया , वहीं महिला ने जमकर अपने पति की चप्पल से धुनाई कर दी। नाथनगर थाना में पुलिस बॉण्ड भरवा कर उसके पति को छोड़ दिया है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.