भागलपुर :सुल्तानगंज क्षेत्र के मिरहट्टी निवासी दिवाकर यादव को गुम करने का आरोप पत्नी सहित ससुराल पक्ष पर लगाते पिता कंपनी यादव द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। मामले में पुलिस गुम हुए व्यक्ति की पत्नी को थाना पर लाकर पूछ ताछ कर रही है। गुरुवार को पुत्र का कोई पता नहीं चलने से परेशान मां पिता एवं अन्य लोग थाना पर पहुंचे। जहां सास एवं बहु का आमना सामना होने पर दोनों के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। फलस्वरूप महिला हेल्प डेस्क प्रभारी को हस्तक्षेप करना पडा। दोनों एक दुसरे पर आरोप लगा रहे थे।
पत्नी रिपु देवी का कहना था कि ससुराल वाले मुझे देखना पसंद नही करते हैं।हमको अलग करने को लेकर मेरे पति को मेरे ससुराल पक्ष के लोगो ने छुपा दिया है।