Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लव, सेक्स और धोखा पर बिहार में हाई वोल्टेज ड्रामा, बॉयफ्रेंड के घर पहुंच गई युवती; जानिए.. फिर क्या हुआ?

ByLuv Kush

फरवरी 23, 2025
images 2 4

बिहार के समस्तीपुर में लव, सेक्स और धोखा का मामला सामने आया है। प्रेमी की दगाबाजी से आहत लड़की अपनी मां को लेकर लड़के के घर पहुंच गई और हाई वोल्टेज ड्रामा किया। लड़की युवक के साथ उसके घर में रहने की जिद पर अड़ी है। दोनों दो अलग-अलग समुदाय से आते हैं। मामला विद्यापतिनगर के गोपालपुर गांव की है।

दरअसल, उजियारपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली मुस्लिम समुदाय से आने वाली लड़की अपनी दादी की बहन के घर शादी समारोह में विद्यापतिनगर के गोपालपुर गांव पहुंची थी। इसी दौरान एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई और दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दो अलग समुदाय के होने के बावजूद दोनों की नजदीकियां बढ़ती गईं और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं।

फिर एक दिन दोनों प्रेमी युगल घर से भाग गए और महाराष्ट्र जाकर वहां हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी रचा ली। दोनों चार महिने तक वहां पति-पत्नी के रूप में रहे। इस बीच लड़की प्रेग्नेंट हो गई। इस बात की जानकारी जब युवक को हुई तो वह लड़की को स्टेशन लेकर गया और वहां छोड़कर अपने गांव समस्तीपुर चला आया। चार दिनों तक भटकने के बाद जब युवक का पता नहीं चला तो लड़की समस्तीपुर पहुंची और मां को लेकर लड़के के घर के बाहर डेरा डाल दिया।

लड़की का कहना है कि वह युवक के साथ रहेगी जबकि लड़के के घर वालों का कहना है कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लड़के के घर के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा और भारी संख्या में लोग इस ड्रामें को देखते रहे। पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि किसी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। आवेदन मिलने के बाद एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि दोनों युवक-युवती दो अलग समुदाय से आते हैं। ऐसे में पुलिस इस मामले से दूर रहने में ही भलाई समझ रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *