Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बेगूसराय में पुलिस के सामने हाईवोल्टेज ड्रामा, प्रेमिका ने सपनों को छोड़ा, धर्म बदला लेकिन फिर भी मिली बेवफाई

ByLuv Kush

फरवरी 15, 2025
IMG 1018

वेलेंटाइन-डे के दिन बेगूसराय में एक प्रेम कहानी ने अजीब मोड़ ले लिया, जब अपने प्रेमी से पति बने युवक के घर पहुंची महिला को ससुराल वालों ने अपनाने से इनकार कर दिया। मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो बाजार वार्ड नंबर 13 का है, जहां रोजी परवीन नाम की युवती, जिसने अपने प्रेमी के लिए धर्म परिवर्तन कर हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी, अपने पति के घर पर रहने पहुंची लेकिन ससुराल पक्ष ने उसे घर में घुसने तक नहीं दिया, जिसके बाद पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा।

NDimgfc277964ab584e61905c73de94005e404

छह साल का रिश्ता, धर्म परिवर्तन और फिर शादी

रोजी परवीन की मुलाकात 2012 में नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के अझौर गांव निवासी मंतेश कुमार से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बना लेकिन अलग-अलग धर्म के कारण परिवार वालों ने इस रिश्ते का विरोध किया। इसके बावजूद रोजी और मंतेश ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। रोजी ने अपने माता-पिता के निधन के बाद मंतेश पर भरोसा किया और उसके साथ किराये के मकान में रहने लगी।

NDimg66c08004175141e8a92b42f202ba93775

रोजी का आरोप है कि मंतेश शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। बाद में रोजी ने हिंदू धर्म अपना लिया और 9 सितंबर 2023 को मंतेश के साथ कोर्ट मैरिज और मंदिर में शादी कर ली लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही मंतेश और उसके परिवार वालों का व्यवहार बदल गया।

NDimgc5b4952d6e4d47958e5153adfa83f38d6

वेलेंटाइन-डे पर प्रेमी ने दिया धोखा?

लड़की ने अपने बयान में बताया कि रविवार को उसके प्रेमी ने उसे यह कहते हुए अपने घर पर बुलाया कि उसके घर पर उनका रिश्ता आ रहा है. इसलिए हम अपने पिता को शादी की बात बताना चाहते हैं, जिसके बाद जब वो लड़के के घर पहुंची तो माजरा बदल गया। मंतेश और उसके परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद रोजी पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

NDimg4925fb5a3d444a84865818b59506ad6c7

पुलिस जांच में जुटी

इस पूरे मामले पर सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि महिला थाना द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मंतेश पत्नी को रखने के लिए तैयार है, लेकिन उसका परिवार इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहा। दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है और अगर युवक ने पत्नी को अपनाने से इनकार किया तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

NDimgffdc2f9ca22c4a628b9fc9b8a95eaa298

NDimg0c28279611184ca782f0e76c3e4a101d9


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading