दिल्ली से पटना आ रहे विमान का अपहरण, आंतकियों को मारकर सुरक्षा बलों ने मुक्त कराया विमान

Breaking News:
प्राइमरी स्कूलों में फिर से पढ़ाई जाएगी मैथिली; CM ने दी सहमति
यमुना एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़कर कार पर पलटा टैंकर; 7 की मौत, जिसमें से 4 एक ही परिवार के
राष्ट्रपति कोविंद ने 1.32 लाख की क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन किया
दिव्यांग की हत्या से आक्रोशित लोगों ने जमकर किया हंगामा, आरोपी के घर और दुकान पर की तोड़फोड़
एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, बच्चा समेत 5 लोगों को कुल्हाड़ी से काटा
Bihar,India
Wednesday, Feb 24, 2021
दिल्ली से पटना आ रहे विमान को अपहर्ताओं से मुक्त करने और आंतकियों को मार गिराने के बाद यात्रियों के सुरक्षित रेस्क्यू का मॉक ड्रिल पटना एयरपोर्ट पर किया। शनिवार को सूचना मिली कि तीन अपराधियों ने विमान का अपहरण कर लिया है। इससे बाद एटीसी से लेकर पूरा एयरपोर्ट परिसर और आसपास का इलाका हाई अलर्ट पर आ गया।
आनन फानन में एटीसी, जिला पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता और सीआईएसएफ ने आपस में समन्वय बनाया और संयुक्त कार्रवाई का प्लान तैयार किया गया। विमान अपहरण की जानकारी मिलते ही गृह विभाग के आला अधिकारियों की मौजूदगी में एयरपोर्ट निदेशक, डीएम, एसएसपी और सीआईएसएफ कमांडेट भी पल पल की कार्रवाई पर नजर रखते रहे। सीआईएसएफ के सहयोग से एटीएस ने कुछ ही देर में विमान में मौजूद आतंकियों का लोकेशन तलाशा और चारों आंतंकियों को एक एक कर मार गिराया।
इस दौरान पटना एयरपोर्ट परिसर में मौजूद यात्रियों को इतनी बड़ी कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी। फायर ब्रिगेड व अन्य टीम भी तत्परता से अभियान में जुटी रही। एयरपोर्ट निदेशक भूपेश नेगी ने बताया कि अपहृत विमान के रेस्क्यू की यह सालाना रुटीन प्रक्रिया थी, जिससे में सभी एजेंसियों के समन्वय को देखा गया। सभी एजेंसियों का समन्वय देखने को मिला।