पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में हिमाचल प्रदेश से अवैध शराब की बड़ी खेप को तेल के टैंकर में छिपाकर मुजफ्फरपुर लाया गया था। छठ महापर्व में भी शराब तस्कर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन किसी ने पुलिस को गुप्त सूचना दी की तेल के टैंकर में शराब की बड़ी खेप जा रही है।
इसी सूचना के आधार पर अहियापुर थाना पुलिस ने एक तेल टैंकर को पकड़ा और जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में हिमाचल प्रदेश निर्मित शराब बरामद किया गया। वही मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जो हरियाणा और पंजाब के रहने वाले हैं।
मामले में पूछे जाने पर सीडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कामयाबी हाथ लगी है। देर रात पुलिस की विशेष टीम ने इस अवैध शराब को जब्त किया है। मामले में चालक खलासी सहित तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। तीनों से पूछताछ चल रही है। अवैध शराब हिमाचल प्रदेश निर्मित है। जिसकी कीमत 50 लाख से अधिक बतायी जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।