हिमाचल के अर्चित गुलेरिया को इंग्लैंड में मिला सालाना दो करोड़ रुपये का पैकेज

GridArt 20240703 160527384 jpg

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के सुलह विधानसभा क्षेत्र की पंचायत सांबा के हल्दरा गांव के अर्चित गुलेरिया को सालाना दो करोड़ रुपये का पैकेज मिला है। अर्चित बतौर इंजीनियर फेसबुक कंपनी में सेवाएं देंगे। उन्हें फेसबुक कंपनी ने जुलाई में इंग्लैंड स्थित कार्यालय में ज्वाइन करने के लिए कहा है।

अर्चित मौजूदा समय में अमेजन कंपनी में बतौर इंजीनियर ग्रुरुग्राम में सेवाएं दे रहे हैं। उन्हें सालाना 65 लाख रुपये मिल रहे हैं। अर्चित गुलेरिया अभी 27 वर्ष के हैं। अर्चित के पिता अनिल गुलेरिया भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। माता रंजना गुलेरिया गृहिणी हैं। वह बीते छह वर्षों से बतौर इंजीनियर काम कर रहे हैं।

अर्चित गुलेरिया ने जमा दो कक्षा तक की पढ़ाई माउंट कार्मेल कान्वेंट स्कूल ठाकुरद्वारा तहसील पालमपुर से 2014 में पूरी की थी। उन्होंने 2018 में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग के साथ अपनी

बीटेक की डिग्री पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से पूरी की।

अर्चित युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत हैं। अर्चित ने अमर उजाला से विशेष बातचीत में युवाओं के लिए कहा कि कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है। पूरी मेहनत और लगन के साथ करेंगे तो मंजिल हमारे कदमों में होती है। अर्चित की बहन रूपाली गुलेरिया भी पेशे से इंजीनियर हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts