Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अररिया पहुंची हिंदू स्वाभिमान यात्रा

ByKumar Aditya

अक्टूबर 21, 2024
Giriraj Singh Araria jpeg

अररिया। हिंदू स्वाभिमान यात्रा के क्रम में अररिया जिला पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक होटल परिसर में सभा को संबाेधित करते हुए मुसलमानों से कहा कि हमें डराते-डराते तुम भी कल डरोगे। ये बंग्लादेशी और रोहिंग्या तुम्हें भी नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने अररिया के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आप अपनी जमीन कभी भी बांग्लादेशी और रोहिंग्या को नहीं बेचे। वे ज्यादा कीमत दें तो भी उन्हें नहीं दें। उन्होंने हिंदुओं से कहा कि आप सचेत रहे, संगठित रहे तभी सुरक्षित रह पाएंगे।

उन्होंने कहा पाकिस्तान और बांग्लादेश में कभी हिंदुओं के भी बड़े बड़े घर और महल थे। अब न उनका घर बचा न महल न मंदिर और न ही बेटी। कभी उसकी चिंता की है। तुम इकट्ठे नहीं हुए तो, बांग्लादेशी-रोहिंग्या तुम्हारे धन और धर्म पर कब्जा कर लेंगे। इकट्ठे रहोगे तो बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे। शपथ लो कि हमारे हिंदू भाई-बहन पर कोई आंच आएगा तो सभी लोग इकट्ठा होकर उसकी मदद करोगे।

इसके पूर्व उन्होंने मां खड्गेश्वरी काली मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद लोगों का अभिवादन करते हुए उनका काफिला आश्रम रोड, महादेव चौक हाेते हुए वंदना मैरेज हाल परिसर पहुंचा। जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया। उनके साथ स्वामी दीपांकर जी महाराज भी थे। सभा समाप्ति के बाद वे किशनगंज के लिए निकल गए।

अररिया पहुंची हिंदू स्वाभिमान यात्रा

दो दिवसीय हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर अररिया पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व दीपांकर जी महाराज का जगह जगह स्वागत किया गया। पहले दिन अररिया आरएस में मोहिनी देवी स्कूल में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व ठाकुरबाड़ी में पूजा अर्चना की गई।

कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को सुबह सर्किट हाउस से चलकर हिंदू स्वाभिमान यात्रा काली मंदिर पहुंचा। मंदिर के मुख्य द्वार महिलाएं व पुरुष स्वागत के लिए पहले से ही खड़ी थी। सभी लाेग लाल रंग चुनरी लगाए हुए डांस करते हुए चल रहे थे। मां खड्गेश्वरी काली मंदिर में दीपांकर जी महाराज व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूजा अर्चना की।