भागलपुर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा का हुआ शुभारंभ

FB IMG 1729272099808

भागलपुर : हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत आज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा भागलपुर के बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ भागलपुर से हो गई। केंद्रीय मंत्री गिर्राज सिंह बुढ़ानाथ मंदिर से पैदल यात्रा करते हुए जिला स्कूल के मैदान पहुंचे जहां पर इन्होंने मंच को साझा किया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने संबोधन में कहा कि 1947 से अब तक ताजिया निकलता है हमने तो ताजिया में लाठी भांजी साथ दिया पैसे भी पिताजी ने दिए फिर भी कभी एक पत्थर नहीं फेंका आज कुछ लोगों के द्वारा दुर्गा पूजा में पत्थर भी मंदिरों पर फेंका जा रहा है। साथ ही कहां की यह यात्रा हिंदुओं की यात्रा है इसमें ना कोई भाजपा के लोग हैं ना कोई लोजपा के लोग हैं नहीं राजद के लोग हैं सभी हिंदू हैं। इस यात्रा के माध्यम से आपको चेताने आया हूं अगर आप संगठित रहे एक रहे तो सशक्त भारत रहेगा यह भारत अभी तक सुरक्षित है जब तक सनातन हिंदू संगठित है.

आप क्यों रोक रहे हैं दूसरे लोग कहते हैं जब से मोदी योगी अमित शाह है तब से यह हो रहा है मैं लोगों को बताना चाहता हूं बहनों को भाइयों को 1926 में मोदी जी पैदा लिए थे स्वामी श्रद्धानंद अर्थ समाज के थे उनकी हत्या कौन कर दिया क्यों कर दिया यह जानने योग्य है कांग्रेस के अध्यक्ष से मोहम्मद अब्दुल कलाम गांधी जी से कहा की स्वामी श्रद्धानंद को कहिए की सिद्धि आंदोलन बंद कर दे। कलाम ने कहा हिंदुओं का तो सैकड़ो साल से होगा क्या हुआ औरंगजेब के जमाने को याद दिलाना तो हम भी नहीं रोकेंगे। यह आंदोलन कब शुरू हुआ है यह विरोध कब शुरू हुआ 1921 में जसपाल महाशय केश हुआ कैस से बड़ी हो गए उनकी भी हत्या मुसलमान ने कर दी।

यह यात्रा है अपने अस्तित्व को बचाने के लिए यह यात्रा है भाई भाई को एक करने का सौदागर राखी को नजर ना लगे मेरी चिंता छोड़ दे सुना है तेजस्वी भाई का यात्रा परसों होने कहा उन्होंने कहा था जिसको जहां जाना है जो हिंदू चले जाओ यात्रा में मैं समझता हूं यह यात्रा अनिल जी ने कहा दीपांकर जी ने कहा की यात्रा किसी राजनीतिक डालता नहीं है भारतीय जनता पार्टी के हिंदू जातियों के हिंदू चल रहे हैं। यह यात्रा केवल यही नहीं समाप्त करना है अगले चरण में गांव गांव जा करके आपको इस यात्रा को जगाना ले जाएंगे

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.