भागलपुर : 18 अक्टूबर हिंदू स्वाभिमान यात्रा के निमित्त आज स्थानीय भावना होटल में धर्मावलंबियों के द्वारा कार्यक्रम के सफलता के लिए सभी संतो ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और सभी हिंदुओं सनातनियों को अपील भी किया ज्ञात हो की 18 अक्टूबर को बाबा बुढ़ानाथ मंदिर से कलश शोभा यात्रा निकलकर जिला स्कूल मैदान सभा स्थल पहुंचेगी फिर सभा स्थल से नगर भ्रमण करते हुए इस यात्रा का समापन तिलकामांझी सरकारी बस डिपो में किया जाएगा।
आज के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महंत शिवानंद गिरि बूढ़ानाथ के प्रतिनिधि के रूप में लक्ष्मणआनंद शास्त्री, अखिल भारतीय संत मत की ओर से दिव्य प्रकाश , गायत्री परिवार से आचार्य विकास भारती, गुरुद्वारा कमेटी भागलपुर की ओर से जसपाल सिंह, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यात्रा की सारी जानकारियां भाजपा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने दिया,सभी रूट की जानकारी जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के संगठन मंत्री मनीष दास ने दी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्व हिंदू परिषद से राजकमल भाजपा अनुसूचित मोर्चा से नंदकिशोर हरि एवं यात्रा समिति के कई सदस्य के शामिल रहे।