भागलपुर। हिन्दुत्व सेवा संघ की ओर से रविवार को सुबह 11 बजे मायागंज स्थित श्रीराम कालेश्वर धाम से प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में 10 फीट ऊंची प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के साथ विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां भी शामिल होंगी। संघ के अध्यक्ष नील मानी उर्फ सोनू सम्राट ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस शोभायात्रा में उत्तर प्रदेश से आए कलाकार राम, सीता, लक्ष्मण एवं बाहुबली हनुमान की झांकी प्रस्तुत करेंगे। सुल्तानपुर के कलाकार काली रूप धारण कर नृत्य करेंगे। बनारस के कलाकार शिव और अघोरी के रूप में शिव तांडव की प्रस्तुति देंगे। संघ के मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल ने बताया कि यह शोभायात्रा धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से बेहद भव्य होगी। मौके पर संयोजक नंदीकेश शांडिल्य, उपाध्यक्ष प्रतीक झुनझुनवाला, महासचिव विकास कुमार, विनय, आतिश, गौतम, सौरभ, अमन, विशाल, अमरजीत, आकाश समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
हिंदुत्व सेवा संघ कल निकालेगा शोभायात्रा


Related Post
Recent Posts