भागलपुर के भोलानाथ आरओबी ने लिया आकार, चढ़ा गार्डर

Bholanath ROBBholanath ROB

भागलपुर। भोलानाथ पुल पर बन रहा फ्लाईओवर (आरओबी) आकार ले रहा है। दक्षिणी हिस्से में पिलर पर गार्डर चढ़ाया जा रहा है। आरओबी के उत्तरी हिस्से में भी कई पिलर तैयार हैं। जिस पर गार्डर चढ़ाने की तैयारी की जा रही है। स्लॉप एरिया में महज दो-तीन पिलर का निर्माण शेष है। जो भू-अर्जन के चलते रुका है। भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक पर भी पाइलिंग पूरा हो गया है। अब पाइलिंग का काम तीन नंबर गुमटी पर होगा।

रेल पुल के पास पिलर का काम शेष है, क्योंकि रेलवे से एनओसी नहीं मिली है। इससे संबंधित फाइल कोलकाता स्थित पूर्व रेलवे जोन कार्यालय में अटकी हुई है। दक्षिणी क्षेत्र में आरओबी के नीचे अब जगह चौड़ी दिखने लगी है। उल्लेखनीय है कि शीतला स्थान चौक से तीन नंबर गुमटी के बीच यह आरओबी बनेगा। जिससे बरसात के दिनों में भी दक्षिणी क्षेत्र से आवागमन सामान्य हो जाएगा। फ्लाईओवर बनने से उल्टा पुल पर जाम की समस्या का भी हल हो जाएगा। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, भागलपुर के वरीय परियोजना अभियंता (एसपीई) ज्ञानचंद दास ने बताया कि भू-अर्जन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। एलायनमेंट में आने वाले मकान-दुकानों को तोड़ा जाना है। इसके लिए मुआवजे की राशि जिला भू-अर्जन विभाग को दिया गया है। रेलवे से एनओसी मिलने के बाद निर्माण कार्य में तेजी आ सकेगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp