रोहतास में हिट स्ट्रोक का कहर, चुनावी ड्यूटी के दौरान 2 शिक्षक सहित 3 मतदान कर्मियों की मौत
बिहार में हीट स्ट्रोक का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. यहां पारा जिस तरीके से लगातार बढ़ रहा है, ठीक वैसे ही मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में रोहतास जिले के अलग-अलग क्षेत्र में तीन मतदान कर्मियों की मौत का मामला सामने आया है. तीनों मृत मतदान कर्मियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया है. जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है।
रोहतास में 2 शिक्षकों की मौत : पहली घटना डेहरी के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज की बताई जाती है. जहां रामशरण चौधरी नामक 51 वर्षीय शिक्षा की मौत हुई है. वह नोखा के शिवपुरी के रहने वाले थे तथा मध्य विद्यालय बभनपूर्वा में स्थापित थे. वहीं दूसरी मौत की खबर शिवसागर से है. जहां किरहिंडी के रहने वाले शिक्षक ललित प्रसाद की मौत हो गई है. वह मध्य विद्यालय पताही में पदस्थापित थे।
चकबंदीकर्मी की भी गई जान : तीसरी मौत की खबर नासरीगंज में पदस्थापित एक चकबंदीकर्मी की है, जो ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान अचानक तेज गर्मी लगने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और शेर अफजल खान की मौत हो गई. बताया जाता है कि वह वैशाली जिला के हाजीपुर के रहने वाले थे।
47 डिग्री के आसपास पहुंचा पारा : बता दें कि इलाके में काफी तेज गर्मी पड़ रही है. तापमान 47 डिग्री के आसपास पहुंच जा रहा है. गर्म हवाएं चल रही है. ऐसे में मतदान कर्मियों को काफी दिक्कत हो रही है. इससे पहले भोजपुर में 5 मतदान कर्मियों की जान गर्मी की वजह से चली गई थी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.